बुधवार, 2 दिसंबर 2015

जयपुर के 'एल वुड इंटरनेशनल स्कूल' में

पिछले दिनों जयपुर के 'एल वुड इंटरनेशनल स्कूल' में बुक-क्लब एवं योग कक्ष के उद्घाटन समारोह में जाने का अवसर मिला। मेरे साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण पत्र के संपादक तथा विज्ञान लेखक श्री तरुण जैन भी थे। उन्होंने बच्चों को विज्ञान संबंधी जानकारी दी। बच्चों के आग्रह पर मैंने भी बच्चों को कहानियां, कविताएं सुनाईं। इस अवसर पर बच्चों के लिए कहानी/कविता वाचन की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी। बालगोपालों ने पूरे आत्मविश्वास से हमें अपनी रचनाएं सुनाईं। निश्चय ही बच्चों के इस आत्मविश्वास को बनाने के पीछे उनकी प्रिय अध्यापिकाओं का ही योगदान था, इसे महसूस किया।
स्कूल के प्रबंधक एवं विज्ञान के सुपरिचित लेखक श्री हरीश यादव, स्कूल की प्राचार्या बहुमुखी प्रतिभा की धनी श्रीमती अर्चना शर्मा के अलावा श्रीमती आशा नेगी, श्रीमती यामिनी निर्वाण तथा अन्य अध्यापिकाओं का स्नेहसिक्त भावनाओं से ओतप्रोत व्यवहार अविस्मरणीय रहा। बच्चों के प्रति इन अध्यापिकाओं के मन में सहज ममता के भाव देखकर बहुत अच्छा लगा। इस अवसर पर पत्रिका प्रकाशन की ओर से श्री विनोद सिंह ने पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई। विद्यालय प्रशासन की ओर से भेजे गए इस अवसर के कुछ चित्र-










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें